द फॉलोअप डेस्क
रांची के टेंडर हार्ट स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र रौनक राज महतो ने SGFI नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने कब्जे में किया है। रौनक ने DPS भोपाल में 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित अंडर-19 कैटेगरी 10 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। रौनक ने इस प्रतियोगिता में 400 में से 400 अंक प्राप्त किए हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
रौनक इस शानदार जीत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले पूर्वी भारत के सभी राज्यों के इकलौते शूटर बन गए हैं। इन राज्यों में झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम शामिल हैं। बता दें, इस सफलता के साथ रौनक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।वाइस चेयर मैन ने जाहिर की खुशी
रौनक की उपलब्धि पर टेंडर हार्ट विद्यालय के वाइस चेयर मैन वेदान्त तिवारी ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रौनक की सफलता हमारे विद्यालय की मेहनत और समर्पण का फल है। जो इस बात का प्रमाण है कि टेंडर हार्ट में बच्चों के कौशल पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र भविष्य में ओलंपिक में भी भाग लेकर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर टेंडर हार्ट के चेयरमैन सुधीर तिवारी, प्राचार्या उषा किरण झा, निदेशक जे मोहंती और हेडमिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला ने भी रौनक को शुभकामनाएं दीं।