रांची:
19 जुलाई (मंगलवार) को रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Ranchi DC Rahul Sinha) की अध्यक्षता में तकनीकी और सिविल वर्क्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान भवन प्रमण्डल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत आपूर्ति, पथ प्रमण्डल के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न तकनीकी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। डीसी ने वाटरफॉल्स में पर्यटकों की सुविधाओं हेतु निर्माण कार्य की समीक्षा।
पर्यटन स्थलों में निर्माण कार्य की समीक्षा
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रांची जिला (Ranchi District) में पर्यटन स्थलों में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल -1 को जोन्हा फॉल, सीता फॉल समेत अन्य वाटरफॉल्स में सीटिंग की व्यवस्था, व्यू पॉइंट, कीओस्क निर्माण इत्यादि का प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि कल्याण विभाग के हॉस्टलों का जीर्णोद्धार कार्य युद्धस्तर पर करें।
कल्याण विभाग के हॉस्टलों का जीर्णोद्धार
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कल्याण विभाग के हॉस्टलों के जीर्णोद्धार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निदेश दिया। इस बाबत कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल 1 को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। तहसील कचहरी निर्माण के 12 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल
उपायुक्त श्री सिन्हा ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता को आई0 एच0 एच0 एल0 निर्माण के शेष कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया है। ओ0 डी0 एफ0 प्लस का कार्य युद्धस्तर पर करने हेतु निदेश दिया गया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजलापूर्ति की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। माहवार लक्ष्य बनाकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल पूर्वी एवं पश्चिमी को ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
37 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है
पथ प्रमण्डल शहरी के द्वारा 37 सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। 12 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 25 सड़कों का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसमें अतिरिक्त आर ई ओ, एनआरईपी 1 और 2, जिला अभियंता जिला परिषद, लघु सिंचाई के द्वारा किए जक रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई।
बैठक में शामिल हुए कई विभागों के अधिकारी
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आई टी डी ए, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, विशेष विनियमन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी वन एंड टू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।