द फॉलोअप डेस्कः
समान काम के लिए समान वेतन की मांग के साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर आज झारखंड के पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसलिए रांची जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है। इस दायरे में 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। यह निषेधाज्ञा सुबह 07:00 बजे से रात के 11:30 बजे तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री सचिवालय, कांके रोड के 200 मीटर की परिधि में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। उक्त अवधि में किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलने या चलने पर पाबंदी है। किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के व्यवहार करने पर भी रोक है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक पहले प्रदेश भर के पारा शिक्षक मोरहाबादी में जुटेंगे उसके बाद वहां से रैली निकालते हुए सीएम आवास तक पहुंचेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N