logo

स्कूल खत्म होने के बाद छात्र से पैर दबवा रहे थे शिक्षक, डीसी ने लिया एक्शन

DCC1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 2 के छात्र से छुट्टी के बाद 2:30 बजे सिर और पैर दबवाया था। पिछले दिनों उपायुक्त शेखर जमुआर के संज्ञान में यह मामला आया। उपायुक्त ने भवनाथपुर के बीडीओ को इस मामले की जांच करने के आदेश दिये। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय के बच्चों से पूछताछ और जांच के बाद बीडीओ ने कहा कि दोनों शिक्षक अक्सर शराब का सेवन करके स्कूल आते हैं। ये लोग पठन-पाठन कार्य में रुचि नहीं लेते। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पढ़ाई के समय कुछ बच्चे विद्यालय से बाहर घूमते रहते हैं। ऐसे बच्चों को रोकने के लिए भी प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी कुछ नहीं करते। 


उपायुक्त ने कहा है कि दोषी शिक्षक को कार्यमुक्त किया जायेगा। एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा है कि भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के दोषी शिक्षक धीरेंद्र पाल सिंह को कार्यमुक्त किया जायेगा। इससे पहले बबन सिंह निलंबित हो चुके हैं। एखलाख अंसारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है।