logo

GOAL इन्स्टीट्यूट में मनाया गया टीचर्स डे, संस्थान के शिक्षकों को किया गया सम्मानित 

ुदोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
समाज और देश की सभ्यता और संस्कृति वहां के शिक्षकों पर ही निर्भर करती है। सभ्य, शिक्षित और सुसंस्कृत समाज की संरचना में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। जेएससीए स्टेडियम रांची में गोल इन्स्टीट्यूट  द्वारा  संस्थान के शिक्षकों को  सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों के ऊपर समाज निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। हमें अपनी खुशियों से ऊपर छात्रों के हित का ख्याल रखना चाहिए । संबंधित विषय के शिक्षण के साथ-साथ छात्रों को नैतिक शिक्षा भी देनी चाहिये, ताकि छात्र अच्छे प्रोफेशन से जुड़ने  के साथ-साथ नैतिक जिम्मेवारियों को निभाते हुए अच्छे इन्सान बनें।


शिक्षक जीवन की सही राह दिखाते हैं
गोल इन्स्टीट्यूट की ज्वांइट डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह ने  कहा कि हमारा संस्थान महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए छात्राओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करेगा। समारोह का संचालन गोल इन्स्टीट्यूट के रांची हेड काली प्रसाद सिंह के द्वारा  किया गया । काली प्रसाद सिंह ने कहा कि इंसान को जन्म तो उसके माता-पिता देते हैं पर शिक्षक उन्हें जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं । वहीं संस्थान के अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों का बहुत अमूल्य योगदान है। हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए । इस मौके पर शुभम कुमार , मुस्तफा कमाल , पूनम कुमारी समेत अन्य लोग भी शामिल थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N