logo

क्लास में फिल्म देख रहा था छात्र, टीचर ने मोबाइल छीना तो फांसी लगाकर दी जान

jharia.jpg

द फॉलोअप डेस्क, धनबाद 

धनबाद के झरिया में 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। आरंभिक जानकारी के मुताबिक छात्र ने इसलिए जान दी क्योंकि टीचर ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इतनी सी बात से क्षुब्ध छात्र ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। घटना की जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस छात्र के आवास पहुंची शव को कब्जे में लेकरक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्लास में मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था छात्र 
झरिया के बस्ताकोला का रहना वाला 10वीं क्लास का छात्र मोबाइल लेकर गया था। क्लास में वह फिल्म देख रहा था। इस दौरान शिक्षक ने उसे मोबाइल इस्तेमाल करते हुए देख लिया। शिक्षक ने उससे मोबाइल छीना और प्रिंसिपल को दे दिया। प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को बुलाकर फटकार लगाई और मोबाइल वापस कर दिया। उसके बाद छात्र ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। 

पिता ने दरवाजा तोड़कर बेटे को फंदे से उतारा 
इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के परिजन से पूछताछ कर आत्महत्या की वजह जानना चाही। मृतक छात्र की बुआ ने बताया कि उसके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं। जब वह देर रात घर लौटे तो अपने बेटे को कमरे में बंद देख दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद कमरे से कोई आवाज नहीं आयी। पिता को संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजे से अंदर देखा तो बेटा फंदे से लटका हुआ था। पिता ने दरवाजा तोड़कर बेटे को फंदे से उतारा।

मोबाइल से खुलेगा आत्महत्या का राज 
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र NCC का कैडेट था। स्कूल में मोबाइल इस्तेमाल करता देख शिक्षक ने छात्र से मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि गुस्से में आकर छात्र ने आत्महत्या की होगी। छात्र के मोबाइल को जांच के लिए जमा कर लिया गया है। फोन के लॉक खुलने के बाद आत्महत्या की वजह सामने आ सकती है। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक से भी पूछताछ की। शिक्षक ने बताया कि अनुशासन को ध्यान में रख कर फोन लिया गया था।