logo

रांची : मामूली बात पर टीचर की बेरहमी से पिटाई, रिम्स में चल रहा इलाज

gonda.jpg

रांचीः 
गोंदा थाना क्षेत्र के हात्मा में एक ट्यूशन टीचर के साथ कुछ लड़कों ने मारीपीट की है। टीचर का नाम अंकित कुमार है। अंकित कुमार को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम अंकित कुमार की क्लास के बाहर कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। अंकित ने बाहर आकर उन्हें धीरे बात करने को कहा औऱ हंगामे का विरोध किया तो लड़के उग्र हो गये और मारपीट करने लगे। लड़कों ने घर में घुसकर अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके अलावा अंकित के पिता व उसके भाई को भी मारा।


क्या है मामला 
ट्यूशन में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि कुछ युवक चिल्ला-चिल्ला कर बात कर रहे थे, और देखते ही देखते यह बात हंगामें में बदल गया था। टीचर ने विरोध किया तो वहां रोहन सिंह और 5-7 लड़कों के साथ आया और मारपीट करना शुरू कर दिया । इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को दी आरोपी वहां से भाग गए। लेकिन पुलिस के वहां रहते हुए दोबारा 20 की संख्या में आरोपी पहुंचे और मारपीट करने लगे। पुलिस ने अंकित को लेकर गांधीनगर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।  पुलिस की कार्रवाई में जुट गई है पहचान की जा रही है.