logo

तमिलनाडु की पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब रांची से होकर चलेगी, जानिए क्या होगी टाइमिंग 

TRAIN20.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांचीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि तमिलनाडु की पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब रांची से होकर चलेगी। यह ट्रेन 26 अप्रैल से शुरू होगी और रांची समेत कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा। पोत्तनूर से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि बरौनी से यह मंगलवार को प्रस्थान करेगी।

पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (06055) हर शनिवार को पोत्तनूर से सुबह 11:50 बजे निकलेगी। इसके बाद, यह सेलम, काटपाडी, विजयवाड़ा, रायगढ़ा, संबलपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद और जसीडीह होते हुए बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन का बरौनी आगमन सोमवार को दोपहर 2:30 बजे होगा।

बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन (06056) 29 अप्रैल से 27 मई तक हर मंगलवार को बरौनी से चलेगी। यह ट्रेन जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला और सेलम होते हुए पोत्तनूर पहुंचेगी। ट्रेन का पोत्तनूर आगमन शुक्रवार सुबह 3:45 बजे होगा।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Tamil Nadu Pottanur-Barauni Special Train