logo

JSSC ऑफिस का छात्रों ने किया घेराव, परीक्षा में गड़बड़ी पर जताया गुस्सा; उठाई यह मांग

student_ggg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 24 जिलों से हजारों की संख्या में छात्रों आज JSSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने JSSC अध्यक्ष,आयोग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र लगातार JSSC के अध्यक्ष नीरज सिन्हा से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि नीरज सिन्हा सीट बेच रहे हैं और इसमें हेमंत सरकार की भी मिलीभगत है। इसके साथ ही उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी। इस मसले में उनकी नीरज सिन्हा से वार्ता नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चिततकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। JSSC कार्यालय के बाहर टेंट और तंबू लगाकर धरना देंगे। 


 ये है मांगे..
28 तारीख को JSSC-CGL के पेपर 1 और 2 को रद्द किया जाए।
4 फरवरी को होने वाले फेज 2 के एग्जाम को भी रद्द करने की मांग।
JSSC के अध्यक्ष नीरज सिन्हा से इस्तीफे की मांग 


फिर मायूसी छाई छात्रों में 
बता दें कि वर्ष 2017 और 2018 में भी जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द हो गई थी, लेकिन 6 साल बाद  2024 में परीक्षा का फॉर्म निकलने के बाद युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी थी। 28 जनवरी की देर शाम परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबर आने से छात्रों में काफी मायूसी है। अब देखने वाली बात होगी कि छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में क्या कार्रवाई होती है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\