द फॉलोअप डेस्कः
गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में बीए सेमेस्टर-2 के 20 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र का नाम विनय प्रताप सिंह है। वह बरवाडीह के मुंगू छिपादोहर का रहने वाला था और अपनी बहन के साथ गुमला में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। विनय की दोस्त बासमती कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को विनय अपने दोस्तों के साथ मार्केट में शराब पीने के बाद शाम को अपने घर आया था और वहीं सो गया। लेकिन अगली सुबह जब वह नहीं उठा, तो उसके परिजनों ने ओझा को बुलाकर झाड़फूंक कराई। जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।