logo

12वीं का रिजल्ट आने से पहले चल बसीं सोनम, मौत के बाद भी पेरेंट्स को दी खुशी

hazaribagh_student.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

झारखंड के हजारीबाग प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल डांटो कला की छात्रा सोनम परवीन का बीमारी से निधन हो गया। उनके निधन पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार दास के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

सोनम परवीन इस स्कूल में कॉमर्स की छात्रा थी। वो इसी साल इंटरमीडिएट कॉमर्स की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुई थी। एक ओर जहां स्कूल में उनके निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी, वहीं वो वाणिज्य संकाय के घोषित परिणाम में 70.6 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। लेकिन दुर्भाग्य से इसके नतीजे देखने के लिए वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।

सोनम का बीमारी से निधन होने पर उसके पिता को जब यह सूचना मिली तो रो पड़े। उन्होंने कहा कि सोनम के परीक्षा में अव्वल आने की खुशी तो है लेकिन इस परीक्षा फल को देखने वाली ही इस दुनिया में नहीं रही। अचानक हम सब को छोड़कर यूं चली जायेगी विश्वास ही नहीं हो रहा। परिवार में मातम का माहौल है।

Tags - JHARKHANDJHARKHAND NEWSHAZARIBAGH NEWSSTUDENT DIED BEFORE RESULT DUE TO ILLNESS