logo

पिठोरिया थाना पहुंचे SSP, थाना प्रभारी को किया सस्पेंड; जानिए वजह

ssp7.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पिठोरिया के थाना प्रभारी गौतम राय को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गयी है। दरअसल एसएसपी को लगातार पिठोरिया थाना के बारे शिकायतें मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बीती देर रात पिठोरिया थाना पहुंच गये। ड्यूटी के दौरान थाना में किसी को न पाकर वह चौंक गये। थाने की स्टेशन डायरी तक सही से मेनटेन नहीं की जा रही थी। चंदन सिन्हा ने थाना में और भी कई खामियां पाई, जिसके बाद थानेदार गौतम राय को सस्पेंड कर दिया। SSP ने थानेदार गौतम राय को घोर लापरवाह, अनुशासनहीन, कर्तव्यहीन और एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी बताया। साथ ही कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य ठीक से नहीं निभायेगा, काम में लापरवाही करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।