गोड्डा
झारखंड के गोड्डा में दो बाइक सवार की मौत सड़क हादसे में हो गयी है। बताया जाता है कि घटना के समय बाइक तेज रफ्तार में थी। इसी से चालक का नियंत्रण का बाइक पर से खत्म हो गया और वो सड़क छोड़कर गहराई में जा गिरी। हादसा ललमटिया थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हुई है। ललमटिया पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि गोड्डा में एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर हादसों का कारण तेज रफ्तार में वाहनों का चलना है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया है कि दोनों मृत बाइक सवार की आंशिक पहचान कर ली गयी है। दोनों बाइक सवार जिले के मेहरमा के दिग्धी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है। उनके पहुंचने पर मृतकों के नाम आदि का पता चल सकेगा। बकौल पुलिस हादसा जिले के महगामा ललमटिया मुख्य मार्ग पर तेलगामा में हुआ है। बता दें कि जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों से मौतों ने जिला प्रशासन की नींद हैरान कर दी है। तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों को रोका नहीं जा सका है। पुलिस का कहना है लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग न तो हेलमेट को लेकर गंभीर हैं और न ही रफ्तार में कमी कर रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि सड़क हादसों के लिए खराब सड़कें भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। जिले में एक सप्ताह में सड़क हादसे में छह लोग जान गंवा चुके हैं।