logo

रांची से महाकुंभ के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट 

train4.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रयागराज महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देश-विदेश से लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है कि रेलवे ने रांची मंडल से प्रयागराज के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें महाकुंभ के दौरान विशेष तौर पर चलाई जाएंगी।

ट्रेनों की शुरुआत और रूट

  • पहली स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को रांची से प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
  • इन ट्रेनों में स्लीपर, एसी और जनरल डिब्बे उपलब्ध रहेंगे। 
  • रांची, भुवनेश्वर, टिटलागढ़, तिरुपति और अन्य स्थानों से ये ट्रेनें चलेंगी।

ट्रेन शेड्यूल
रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08067/08068)
पहली ट्रेन 19 जनवरी को चलेगी।
भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08425)
22 जनवरी और फरवरी में 5, 19, 25 को चलेगी।
टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (08426)
21, 24 जनवरी और 28 फरवरी को चलेगी।
टिटलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08314)
16, 23 जनवरी और 6, 20, 25 फरवरी को चलेगी।
तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल (07107)
18 जनवरी और फरवरी में 8, 15, 22 को चलेगी।
बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (07108)
20 जनवरी और फरवरी में 10, 17, 24 को चलेगी।
नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल (07109)
26 जनवरी और 2 फरवरी को चलेगी।
बनारस-नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल (07110)
27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी।

पहल की शुरुआत
रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रांची मंडल से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। रेल मंत्री ने इस मांग को स्वीकार करते हुए 10 ट्रेनों का ऐलान किया है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Special Train Mahakumbh