द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के मेडिकल संस्थान रिम्स से बच्चा चोरी की घटना सामने आई है। यहां से महज 6 दिन की बच्ची को लेकर एक महिला फरार हो गई। घटना सोमवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय बच्ची की मां इंजेक्शन लगवाने रिम्स गई थी। वहां बच्ची की मां ने वार्ड के बाहर खड़ी एक महिला को कुछ देर के लिए अपनी बच्ची को पकड़ने को दिया और इंजेक्शन लगवाने चली गई। लेकिन वापस लौटने पर महिला और बच्ची दोनों वहां से गायब थी। घटना को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इंजेक्शन लेने गई थी मां
बता दें, पतरातू के रहने वाले बच्ची के पिता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया है कि सोमवार को रामगढ़ सदर अस्पताल से वो अपनी पत्नी को HIV का इंजेक्शन दिलवाने रांची लेकर आए थे। यहां वो लोग पहले सदर अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में बच्ची की मां बाहर मौजूद एक महिला की गोद में बच्ची को देकर इंजेक्शन लेने चली गई। इसी बीच उनकी बच्ची गायब हो गई। फिलहाल, बरियातू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और बच्ची व महिला की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।