logo

Ranchi : मुख्यमंत्री द्वारा गठित SIT की टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना  

updrav1.jpg

रांचीः
10 जून को मेन रोड में हुए हिंसक घटना के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसआईटी की टीम का गठन किया था। घटना की हाई लेवल जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को ही दी गई है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम आज मेन रोड पहुंची है। टीम घटनास्थल का मुआयाना कर रही है। बता दें कि SIT की टीम को सात दिन का समय दिया गया है। यानि 7वें दिन टीम को पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंप देना है। SIT की टीम घटनास्थल पहुंच कर हर एक पहलु की जांच कर रही है।  


इन दो लोगों की बनी है टीम 
बता दें किदो सदस्यीय कमेटी में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल और एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर शामिल हैं। कमेटी को 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।