logo

मेन रोड उपद्रव : रांची मेन रोड हिंसा को लेकर SIT ने DC, SSP, समेत कई थानेदारों का बयान दर्ज किया  

UPDRAV_16.jpg

रांची: 

रांची हिंसा को लेकर SIT ने DC, SSP, समेत कई थानेदारों का बयान दर्ज किया   बता दें कि इस हिंसा में दो युवकों की मौत हो गई थी जिसके बाद सरकार ने दो सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन हुआ था। एसआईटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी लेकिन, एसआईटी ने सरकार से पूरी जांच करने के लिए एक माह का वक्त मांगा है। गौरतलब है कि एसआईटी ने अबतक 100 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया है। 

 


क्या हुआ था उस दिन 
अफसरों ने बताया है कि 10 जून को प्रदर्शन के लिए किसी तरह की सूचना नहीं थी। ना ही किसी तरह की रैली निकालने की बात थी। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने प्रदर्शन के अंदेशे पर सुरक्षाबलों को लगाया था। नमाज के बाद भीड़ उग्र हो गई। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, कहा कि उन्होंने नाजायज मजमा लगाया है लेकिन, भीड़ में कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था। पहले उपद्रवियों ने पथराव किया। हनुमान मंदिर में फायरिंग और पथराव किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी के आदेश पर नियंत्रित फायरिंग की गई।