logo

गोड्डा के शुभम मंडल ने की राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात, इन मांगों का सौंपा ज्ञापन 

sdswfef.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के राजभवन में राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार  से पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के युवा नेता शुभम मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान शुभम ने बांग्लादेशी घुसपैठ और गोड्डा कॉलेज फॉरेस्ट क्लीयरेंस व कॉलेज का भव्य निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शुभम मंडल ने बताया कि विशेष कर गोड्डा जिला के कई गांव में बांग्लादेशी घुसपैठियों की दस्तक कई महीने पहले ही हो चुकी है। इस मुद्दे पर मैं लगातार कई सालों से लड़ाई लड़ रहा हूं। लेकिन राज्य में हेमंत सरकार होने के कारण कुछ घुसपैठियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है।इस दौरान शुभम मंडल ने बताया कि जब तक इसका निराकरण नहीं होगा। तब तक आंदोलन करता रहूंगा। वहीं, गोड्डा कॉलेज को लेकर शुभम मंडल ने राज्यपाल से मिलने के बाद बताया कि जल्द ही फॉरेस्ट क्लीयरेंस कॉलेज को मिलने वाला है। उसके बाद कॉलेज का निर्माण होगा और यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा।

Tags - Shubham Mandal Godda Youth Leader Governor Santosh Gangwar Memorandum Godda News Jharkhand Latest News