दे फॉलोअप डेस्क
झामुमो ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर दूसरा बड़ा हमला कर दिया है। झामुमो ने एक मकान का फोटो मीडिया में जारी करते हुए भाजपा नेता मरांडी से सवाल पूछा है कि वह बताने की तकलीफ करें कि इस मकान के वे मालिक रहे हैं या किरायेदार। आज झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मकान और मुख्य द्वार का फोटो जारी किया। कहा कि बाबूलाल मरांडी पूछ रहे थे कि अभी यह कंपनी या है या नहीं। दूसरी ओर मरांडी के छोटे भाई रमिया मरांडी और सुनील तिवारी की पत्नी निलिमा तिवारी इसके वर्तमान में निदेशक हैं या नहीं। इस बाबत झामुमो बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछता है कि अभी भले न हों मगर वे अब बताएं कि ये लोग संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो 2005 में बनायी गयी थी, के निदेशक थे या नहीं. बाबूलाल ने पूछा है कि इस कंपनी के माध्यम से एक भी इनवेस्टमेंट या जमीन खरीद-बिक्री की बात हुई हो तो बताएं। तो बाबूलाल इस घर के बारे में बताएं कि वह किसका था। क्या वे इस घर के मालिक थे, अतिथि थे या फिर किरायेदार. यह जमीन सरकारी थी या निजी, ये भी बतायें. घर कहां है, इसके बारे में नाम, पता और ठिकाना भी बताने का काम वहीं करें. अगर वे नहीं बताएंगे तो इन सब बातों को लेकर हम जनता के बीच जाने वाले हैं। क्योंकि अपनी संकल्प यात्रा के माध्यम से भ्रमण के दौरान वे झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। झामुमो उम्मीद करता है कि उनका इस पर जल्दी ही ट्विट आ जाने वाला है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N