logo

कल वोट डालने वाले को प्रतिष्ठान देंगे डिस्काउंट, मुफ्त माही केक और बर्थडे सेलेब्रेशन भी- आनंद शंकर  

PALAMU.jpeg

पलामू 
कल वोट डालने वाले मतदाता को पलामू के प्रतिष्ठान आकर्षक डिस्काउंट देंगे। साथ ही जो युवा कल पहली बार वोट करेंगे औऱ उनका जन्मदिन अगर 13 या 14 मई को होगा, तो उन्हें मुफ्त में माही केक मिलेगा। उनका बर्थडे सेलेब्रेशन भी होगा। बता दें कि होटल ज्योतिलोक में शहरी क्षेत्र का वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की विशेष बैठक हुई। अध्यक्षता आनंद शंकर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कल 13 तारीख को दिव्यांग, असहाय और 60 वर्ष से अधिक आयु के वोटर के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था होगी। कहा कि लोकेशन की जानकारी देते हुए व्हाट्सऐप पर वोटर आईडी भेजने पर ये सुविधा मिलेगी। 

ये प्रतिष्ठान देंगे डिस्काउंड 

चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि आनंद मोटर्स, टाटा मोटर्स, शगुन जेम्स एंड ज्वेलरी, शुभ लक्ष्मी ज्वैलर, बिहारी लाल एंड सं, प्रिंट एक्सप्रेस सेवा, साईं फर्नीचर, प्लैटिनम आफ फैमिली मार्ट, दिल्ली दरबार, तृप्ति रेस्टोरेंट, शिवाय ब्लू, जोहर ब्रेड, सेकंड होम मार्ट ग्रॉसरी शॉप द्वारा वोट देकर सेल्फी लेने वाले लोगों को डिस्काउंट दिया जायेगा। वहीं, माही केक की ओर से जो युवा पहली बार कल वोट देने जा रहे हैं और उनका जन्मदिन 13 या 14 मई को होगा, उन्हें फ्री में माही केक की ओर से केक दिया जाएगा। 

बैठक में ये लोग मौजूद थे 

बैठक में सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि अपने आसपास के कम से कम 10 घरों को कल वोट के लिए प्रोत्साहित करेंगेl  बैठक में उपस्थित राजदेव उपाध्याय, कृष्ण अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, संजय भगत, सुबोध गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अमित आनंद, सुधांशु शेखर पाठक, अनवर हुसैन, मनीष भिवानिया, राकेश सोनी, उदय शंकर दुबे, चंदू गुप्ता, काशी प्रसाद, त्रिदेव उपाध्याय, सोनू गुप्ता नंदकिशोर भाटिया और भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे। 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn


 

Tags - Gift on VotingLok Sabha Electionmahi Jharkhand News