logo

शिवाजी महाराज स्वाभिमान, साहस, वीरता और शौर्य के प्रतीक हैं – सुदेश महतो 

sudesh19.jpeg

रांची

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शिवाजी महाराज स्वाभिमान, साहस, वीरता और शौर्य के प्रतीक हैं। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर बूटी मोड़ स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर उन्होंने शिवाजी महाराज को याद करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज स्वाभिमान, साहस, वीरता और शौर्य की प्रतिमूर्ति है। उनके कुशल नेतृत्व को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। भले ही अब वो समय न हो लेकिन जीवन हमें अपने अपने क्षेत्र में शिवाजी बनने का मौका अवश्य देती है। 


मौके पर ये लोग थे मौजूद 

सुदेश महतो ने कहा कि शिवाजी एक आचरण, एक परिचय, एक चरित्र है। इस चरित्र को युवाओं को अपने क्षेत्र में अपनाने की जरूरत है। उनका अपनी माटी और अपने लोगों के प्रति प्रेम तथा उनके प्रति समर्पण हमारे लिए प्रेरणा एवं ऊर्जा का स्रोत है। मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, उमाकांत रजक, रोशनलाल चौधरी, बंटी यादव, सुनील यादव, अभिषेक शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहें।