रांची:
झारखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को शहीद शेख भिखारी की परपोती इम्तेशाम अली उर्फ 'बबली' ओरमांझी (पूर्वी) से जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
जमीनी स्तर पर विकास होगी प्राथमिकता
नामांकन दाखिल करने के बाद शहीद शेख भिखारी की पोती इम्तेशाम अली ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। इलाके में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य को लेकर जमीनी स्तर पर काम करना है। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों की समस्या का समाधान और महिला सशक्तिकरण पर भई जोर दिया। उन्होंने कहा कि शेख भिखारी के सपनों का झारखंड बनाना है।
सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का सहयोग
नामांकन के दौरान रितु कुमारी, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, नारायण महतो, शेख कमाल, शेख रफीक, शेख अलीबख्श सहित बड़ी संख्या में महिला समूह की सदस्य भी मौजूद थीं। इम्तेशाम अली को खतियान आंदोलनकारी इमाम सफी गुलाम हुसैन सहित सामाजिक सरोकार से जुड़े कई लोगों को सहयोग मिल रहा है। पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 14 मई को होगी।