logo

सरायकेला की बेटी ने किया कमाल, 17,500 फ़ीट पर पहुंचने वाली पहली मोटरसाइकिलिस्ट बनी; चंपाई सोरेन ने दी बधाई

HIGHEST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला खरसावां की बेटी कंचन उगुरसंडी लिपुलेख पास की 17,500 फ़ीट की ऊचाई पर पहुंचने वाली पहली मोटरसाइकिलिस्ट बन गयी है। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर उगुरसंडी लिपुलेख को बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि अपनी बेटियों को पढ़ाईये। ताकि वे अपना नाम रोशन कर सके। 

उन्होंने लिखा, ''यह उपलब्धि हासिल करने पर मेरे गृह जिले से आने वाली, झारखंड की बेटी कंचन उगुरसंडी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। पूरे देश को आप पर गर्व है। अपनी बेटियों को पढ़ाईये। उन्हें शिक्षा, खेल तथा उनकी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दीजिये। वे एक दिन कल्पना चावला, सलीमा टेटे और कंचन जैसी बन कर, परिवार, समाज एवं देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगी।'' 

Tags - Jharkhand Seraikela Kharsawan Lipulekh Pass First Motorcyclist Champai Soren