logo

ईद को लेकर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, लंबित मामलों के निष्पादन का एसपी ने दिया निर्देश 

SP_SIMDEGA.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने 18 अप्रैल मंगलवार को एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने ईद पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न हो सके। इस दौरान जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थानों के द्वारा किए गए कार्यों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की। जिसमें अपराध नियंत्रण, अनुसंधान की गुणवता, विधि व्यवस्था और उग्रवाद नियंत्रण पर चर्चा की गई।

दो सब इंस्पेक्टर हुए सम्मानित

बैठक में एसपी ने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जेल से छुटने वाले सभी अपराधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावे लंबित कांडो का निष्पादन करने और अनुसंधान में गुणवता लाने की बात कही। अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावे अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश दिया। ताकि सिमडेगा को उग्रवाद मुक्त बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए रक्षक एप्प के संबंध में भी विस्तार से जानकारियां दी। इस मौके पर एसपी ने दो सब इंस्पेक्टर मैथ्यू एक्का, एवं वीरेंद्र शर्मा को बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा नेशनल क्राइम ब्यूरो की ओर से सिमडेगा के रोशन कुमार सब इंस्पेक्टर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसके लिए एसपी ने उन्हें भी सम्मानित किया। मौके पर एसडीपीओ डेविड ए ढोढराय, डीएसपी पतरस बरवा, इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सहित सभी पुलिस अधिकारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT