रांची:
बालू का अवैध करोबार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी बीच बुधवार को बुंडू अनुमंडल के राहे अंचलाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव के साथ बालू माफियाओं ने गलत व्यवहार किया। उनके साथ धकका-मुक्की किया।मामले में सीओ द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
गुप्त सूचना के आधार पर गए थे करने जांच
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात बालू माफिया गाड़ी में बालू लादकर जा रहे थे। सीओ ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद सीओ ने उनसे गाड़ी का कागज मांगा। इतने में हाईवा गाड़ी के मालिक यशवंत कुमार मौके पर पहुंच कर सीओ के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में सीओ के द्वारा स्थानीय थाना राहे ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
घटना स्थल पर बालू गिराकर भागे
सीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया बालू के लेकर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर बालू गाड़ी को पकड़ने के लिए राहे- बुंडू सड़क पर निकले। जिसके बाद गाड़ी पकड़ने के बाद गाड़ी थाना ले जाने की बात करने के बाद बालू गाड़ी मालिक मौके पर पहुंचकर बदतमीजी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद स्थानीय थाना को फोन किया। लेकिन फोन नहीं लगा। फिर वो खुद थाना प्रभारी को बुलाने थाना चले गए। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक बालू गाड़ी बालू को घटना स्थल पर गिरा कर भाग गया।