logo

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म का ऐलान, पोस्टर देखकर भड़के लोग – फिल्ममेकर निक्की भगनानी ने मांगी माफी

film4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल पैदा कर दिया है। इसी दौरान फिल्म निर्माता निक्की भगनानी ने इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया, लेकिन यह पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया। आलोचनाओं के बीच भगनानी को माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने सफाई दी कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म बनाने की बात कही और उसका एक एआई-जनित पोस्टर भी साझा किया, जिसमें "भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर" जैसे शब्द लिखे थे।


पोस्टर जारी होते ही मचा हंगामा
सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म का पोस्टर सामने आया, लोगों ने नाराजगी जताई। एक यूज़र ने लिखा, “शर्म करो, अभी युद्ध चल रहा है”, तो किसी ने कहा, “अपने फायदे के लिए फिल्म बना रहे हो, शर्म आनी चाहिए।” कई लोगों ने फिल्ममेकर्स पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया। शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' शीर्षक को रजिस्टर कराने के लिए कई प्रोडक्शन हाउसेज़—जॉन अब्राहम और आदित्य धर समेत—ने आवेदन किया है। उन्होंने इसे "बेशर्मी की हद" बताते हुए निर्माताओं को 'गिद्ध' कहा।
फिल्म निर्माता ने पोस्ट हटाया, फिर मांगी माफी
विवाद बढ़ने पर निक्की भगनानी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने लिखा, “मैं इस फिल्म के ज़रिए सिर्फ हमारे सैनिकों की बहादुरी को श्रद्धांजलि देना चाहता था। अगर किसी को इस घोषणा या पोस्टर से ठेस पहुंची हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फिल्म किसी फायदे के लिए नहीं, बल्कि सेना के बलिदान को सलाम करने के लिए बनाई जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को भी धन्यवाद दिया। फिल्म के निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि फिल्म की प्रेरणा भारतीय सैनिकों की बहादुरी से ली गई थी और इसका मकसद कभी किसी को आहत करना नहीं था।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive