रांची
जिला प्रशासन रांची द्वारा स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों और क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने सहित सभी आवश्यक उपायों की सघन जांच की जा रही है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर जारी है, ताकि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके। इसी क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) प्रमोद कुमार केशरी ने संयुक्त रूप से लालपुर, डोरंडा और धुर्वा क्षेत्रों में लगभग 134 स्कूल वैनों की जांच की।
क्षमता से अधिक बच्चों पर चेतावनी
जांच के दौरान क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वैन संचालकों और चालकों को चेतावनी एवं नोटिस जारी किए गए। स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों की भी गंभीरता से जांच की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग न करने और निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही बच्चों को बैठाने का सख्त आदेश दिया गया है। व्यावसायिक वाहनों के लिए फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, पथकर और परमिट जैसे सभी जरूरी कागजात अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में यदि मानकों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।