द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इचाक थाना क्षेत्र के दरिया पथ पर स्कूली बच्चों से भरी एक बस तालाब में पलट गयी। हादसा दोपहर 12 बजे हुआ, जब बस स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रही थी। अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह पलटकर तालाब में जा गिरी। तालाब में गिरते ही बच्चे पानी में डूबने लगे और चीख-पुकार मच गयी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए।
हादसे में दर्जनों बच्चे घायल हुए हैं। कई बच्चों ने तालाब का गंदा पानी पी लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बच्चों के परिजनों में भारी नाराजगी देखी गयी। लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि स्कूल की ओर से पुराने और जर्जर वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूल संचालक मौके पर देर से पहुंचे, जिससे गुस्साए लोगों ने विरोध किया और हंगामा खड़ा हो गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से स्कूल वाहनों की जांच करने की अपील की गयी है।