logo

Ranchi : मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा सावन मेले का आयोजन, हुनर को मिलेगा मंच

a127.jpg

डेस्क: 

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पूजा सरावग़ी ने कहा समर्पण शाखा जरूरतमंदों के लिए हमेशा से कुछ न कुछ करती आई है। इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए हम सावन मेला का आयोजन कर रहे हैं। इसका आयोजन समर्पण शाखा कई सालों से करती आ रही है।

अग्रसेन भवन में होगा आयोजन
पूजा सवारगी ने बताया कि इस साल का सावन मेला  अग्रसेन भवन में 1 से 3 अगस्त को होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी महिलायें ऐसी हैं जिनके अंदर बहुत सा हुनर होता है। वे अपने घर में रहकर सामान बनाती हैं जैसे अचार, पापड़, राखी और सजावटी सामान। महिलाओं के अंदर अलग-अलग प्रकार की क्रिएटिविटी भी होती है। ऐसी महिलाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 70 स्टॉल लगेंगे। राखी, कपड़ा, ज्वेलरी और खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया जायेगा। महिलाओं को स्टॉल लगाने के लिए पहले ही बुकिंग करानी होगी। 

प्रेस वार्ता में शामिल हुईं महिलायें
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष पूजा सरावग़ी, श्वेता भाला, विनीता सिंघानिया, सरिता बथवाल, दीपिका, मोतिका, चंदा, कविता सोमानी, सीमा, मनीषा, रितु, शशि, ममता बोरा, किरण खेतान, रंजू नीलम और मीना उपस्थित थी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।