logo

हेमंत सोरेन ने गढ़वा पटाखा दुकान में आग से हुई मौतों पर जताया दुख, कहा- मामले की जांच होगी 

cmkumnbh.jpg

रांची
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और हादसे के कारणों की गहराई से पड़ताल की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि गढ़वा के रंका प्रखंड में एक पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे पांच लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest