रांची
आज आदिवासी छात्र संघ की ओऱ से, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय समिति के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में सरना झंडा गड़ी की गयी। इस मौके पर DSPMU न्यू बिल्डिंग कैम्पस में पारंपरिक ढंग से लोग जुटे। सरना झंडा गड़ी दिनेश उरांव (पहान) द्वारा संपन्न किया गया। मौके पर रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांव, DSPMU अध्यक्ष दिपा कच्छप, सचिन अमित टोप्पो, अभिनव भगत, सूरज कुमार, लक्ष्मी उरांव, प्यारी कुमारी, खुश्बू मिंज, रेश्मा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कंपनी कुमारी, जयमनी उरावं, सुमन खलखो, आदित्य उराँव, आशीष टोप्पो, प्रितम कुमार तथा बहुत सारे समाज के बुद्धिजीवी शामिल रहे।