logo

गोड्‌डा : संजय प्रसाद यादव ने एसपी को पत्र लिखकर वापस मांगी सुरक्षा, कहा-कुछ घटना हुई तो आप, डीसी और डीजीपी होंगे जिम्मेदार

333.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गोड्‌डा के पूर्व विधायक व झारखंड प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिले के एसपी और डीसी के साथ डीजीपी भी जिम्मेदार होंगे। दरअसल संजय प्रसाद यादव को बिना कोई सूचना दिए उनकी सुरक्षा में प्रतिनियुक्त बाडीगार्ड को हटा लिया गया। इसको लेकर राजद के प्रधान महासचिव ने गोड्‌डा एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि दिनांक 06/12/22 को प्रशासन द्वारा प्रदत्त मेरी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बिना किसी पूर्व जानकारी के हटा लिया गया। मैं विधायक रहूं या न रहूं सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर रहता हूं। इसी कड़ी में मुझे काफी यात्रा करनी पड़ती है। मेरा निरंतर रांची आना जाना लगा रहता है। साथ ही अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड राज्य का प्रधान महासचिव भी हूं। इस कारण राज्य के अलग अलग जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने जाता रहता हूं। इस क्रम में कई बार मुझे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी यात्रा करना पड़ता है।

 

विधायक रहते व बाद में भी हो चुका है हमला
एसपी को लिखे पत्र में संजय यादव ने यह भी बताया कि विधायक रहते और जब मैं विधायक नहीं रहा तब भी मुझ पर हमला हो चुका है। धमकी भी मिलती रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन तथा गोपनीय शाखा के पास भी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इसी कारण मुझे काफी पहले से सुरक्षा प्राप्त है। इन परिस्थितियों में मेरे जैसे जनता की सेवा में निरंतर सक्रिय तथा लोकप्रिय जनसेवक का इस तरह से सुरक्षा हटा लिया जाना बिल्कुल अनुचित एवं खेद का विषय है। इसमें मेरे खिलाफ किसी प्रकार के षड्यंत्र होने की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता।

भाजपा सरकार में भी हुआ था प्रयास, फिर वापस मिली सुरक्षा
संजय यादव ने पत्र में कहा है कि मुझे जानकारी है कि गोड्डा जिला के ही एक नेता के प्रयासों पर ऐसा किया गया है। यही नेता जब भाजपा में थे और उनकी पार्टी की सरकार थी तब भी प्रयास पर मेरी सुरक्षा हटाई गई थी। परंतु उस समय जब विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया तब मेरी सुरक्षा मुझे वापस प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि शायद मेरी निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से उन्हें भय हो गया है।

सीएम को भी भेजी गई प्रतिलिपि
संजय प्रसाद यादव ने एसपी से कहा है कि जल्द मेरी सुरक्षा वापस प्रदान करें। ताकि, जनसेवा में संलग्न रह सकूं। अन्यथा दुर्भाग्यवश यदि मेरे साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी, जिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष होने के नाते डीसी और झारखंड के पुलिस महानिदेशक की होगी। एसपी को पत्र लिखते हुए संजय प्रसाद ने सीएम, डीजीपी और गोड्‌डा डीसी को भी इसकी प्रतिलिपि दी है।