तमाड़
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की संध्या को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रधान कार्यालय, मांझी टोली, में बालू गाड़ी चालक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने विकास कुमार मुंडा के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बालू टेंडर की व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित करना और बालू गाड़ियों के संचालन में सुधार लाना था। बालू गाड़ी चालक संघ के प्रतिनिधियों ने मांग की कि बालू का तकनीकी रूप से टेंडर नियमित किया जाए और बालू गाड़ियों के संचालन को सुचारू बनाया जाए। इससे न केवल बालू गाड़ी चालक संघ से जुड़े सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी सुरक्षित होगी, बल्कि आम जनता को उचित दर पर बालू की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
विकास कुमार मुंडा ने सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया, “आपकी इस समस्या को मैं गंभीरता से माननीय मुख्यमंत्री एवं सदन में उठाने का काम करूंगा। मैं आपके रोजगार एवं क्षेत्र के समुचित विकास के प्रति वचनबद्ध हूं और इसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह मुंडा, गिरीश सिंह मुंडा, दिनेश जायसवाल, बालेश्वर महतो, उमेश महतो, ज्ञानेश मांझी, गुड्डू जायसवाल, आशीष साहू, मनोज साहू, दिलीप साहू, सुखदेव महतो, सुरेश उरांव, आनंद कुमार साहू (विक्की),राकेश जयसवाल, लखींद्र महतो, शशी भूषण महतो, पवन साहू, सुखदेव उरांव, जितेंद्र महत, अजय साहू, सीताराम महतो, शंकर चक्रवर्ती, वासुदेव कुशवाहा, अर्जुन भगत, गोविंद सिंह मुंडा, करण चौरसिया, लालू महतो, समेत कई अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में विकास कुमार मुंडा को अपना समर्थन दिया।