जामताड़ा
जामताड़ा में बुधवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जामताड़ा- मिहिजाम हाईवे 419 पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में आम बागान मोड़ के पास हाईवा ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक एक मजदूर था, जो अपनी साइकिल से अजय नदी पार कर घर लौट रहा था। इसी दौरान, चौक के पास हाईवा ने उसे कुचल दिया। यह हादसा मिहिजाम थाना क्षेत्र में हुआ।
बंगाल नंबर की हाईवा (WB37D/2062) को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर कान गोई रेल फाटक के पास पकड़ लिया। हाईवा बंगाल की ओर जा रहा था। पुलिस ने हाईवा को कब्जे में ले लिया है। मजदूर साइकिल समेत ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यहां कई विद्यालय भी हैं और बच्चों के साथ भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की गई है। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।