logo

रांची : नाबालिगों को शराब परोस रहा रुइन हाउस, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हुस्ना परवीन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन 

WhatsApp_Image_2022-07-15_at_7_24_07_PM.jpeg

डेस्क: 
रांची(Ranchi) विधानसभा युवा कांग्रेस(Youth  congress) उपाध्यक्ष हुस्ना परवीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मोहराबादी क्षेत्र स्थित रुईन हाउस बार (Ruin House Bar )के संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन और मनमानी करने के संबंध में राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, उपायुक्त, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, एंटी करप्शन ब्यूरो को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि मोराबादी स्थित रुईन हाउस (Bar) के संचालक अपने आप को राज्य के कानून और नियमों से ऊपर मानते हैं। यही कारण है कि रुईन हाउस पर ना तो उत्पाद विभाग, ना सरकार और ना ही जिला प्रशासन के निर्देशों और कानून लागू होते हैं। रुईन हाउस के संचालक सारे नियम और कानून को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी करते हैं। सबसे आश्चर्य की बात है कि रुईन हाउस के संचालक सभी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं लेकिन ना तो उत्पाद विभाग और ना ही जिला प्रशासन व पुलिस कार्रवाई करती है।

रात 11 बजे के बाद भी खुला रहता है रेस्टुरेंट 
ज्ञापन में कहा गया है कि बार रेस्टोरेंट बंद करने का समय रात 11:00 बजे है। लेकिन, इस दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जाता है। रुईन हाउस सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर रात भर खुला रहता है।रुईन हाउस में 21 साल के कम उम्र के युवक-युवतियों को भी शराब परोसा जाता है।यहा बाहर से गेट बंद कर अंदर सुबह 4:00 बजे तक शराब और नाच गाने का दौर चलता रहता है। शनिवार और रविवार देर रात तक यहां शराब पीकर नाच गाने का माहौल उफान में रहता है।रुईन हाउस में शराब की बिक्री का रेट नियम के अनुसार से अधिक लिया जाता है। रात 11:00 बजे के बाद तो शराब के लिए  दुगुना कीमत वसूला जाता है।माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर रात 10:00 बजे के बाद साउथ सिस्टम बंद कर देना है। रुईन हाउस में सुबह 4-5 बजे तक साउंड सिस्टम बजता रहता है।रुईन हाउस में शराब पीने के लिए ही लोग आते हैं जिस कारण मेन गेट के बाहर हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जो सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं है।रुईन हाउस द्वारा सर्विस चार्ज ग्राहकों से अनिवार्य रूप से वसूला जाता है जो कि नियम संगत नहीं है।रुईन हाउस के संचालक हमेशा उच्च पदाधिकारियों एवं अपनी पहुंच ऊपर तक बता कर धौंस दिखाते हैं।

ज्ञापन में आवश्यक कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की मांग 
ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश निर्गत किया जाए और मनमानी करने वालों की लाइसेंस रद्द की जाए ।जिससे  एक शराब बेचने वाले व्यवसाई को एहसास दिलाया जा सके कि कानून और नियम सबके लिए एक समान है। रुईन हाउस के संचालक राज्य के कानूनों नियमों के ऊपर नहीं है।  इसीलिए इनका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए नहीं तो वे अब सीधे आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि देर रात तक नाच गान एवं शराब बिकने से अशांत माहौल बन गया है, महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। लोग एकजुट होकर इस समस्या से मोर्चा खोलेंगे । हुस्ना परवीन ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल कल मंत्री जगन्नाथ महतो, मुख्य सचिव, डीजीपी ,मेयर, डिप्टी मेयर ,सीनियर एसपी, सिटी एसपी , बरियातू थाना प्रभारी से मिलकर अपनी बातों पर रख कर ज्ञापन सौपेंगा ।