रांचीः
नीरजा सहाय डीएवी स्कूल कांके रांची में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश के निर्देश पर आईटी असिस्टेंट अभय कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। बच्चों को हेलमेट , सीट बेल्ट, गोल्डन आवर के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि शहर के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा एक्सीडेंट होती है।
ओवर टेक नहीं करना चाहिए
इस मौके पर रोड इंजीनियर गौरव कुमार ने बच्चों को कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करनी चाहिए इससे ध्यान भटकता है जिसके कारण आपकी दुर्घटना हो सकती है। अभय कुमार ने विद्यार्थियों को ओवरटेक नहीं करने की सलाह दी क्योंकि ओवरटेक के कारण भारत में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होती है