द फॉलोअप डेस्कः
सिरोमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान कंपनी द्वारा लोड टेस्ट किया जाएगा। इसे लेकर ओवर ब्रिज पर आवागमन नहीं हो सकेगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर राजधानी वासियों से अनुरोध किया है कि आवागमन के लिए आप वैकल्पिक मार्ग का चुनाव करें। बता दें कि राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज के समीप रेडिसन चौक तक 33 घंटे का रोड ब्लाक रहेगा। यह 25 मार्च रात 9 बजे से सोमवार 27 मार्च की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
इस रास्ते का करे चुनाव
रोड ब्लॉकेज के दौरान मेन रोड सुजाता चौक की तरफ से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज के रास्ते कडरू ब्रिज के ऊपर से देवेन्द्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक होकर जा सकेंगे। इसके अलावा सुजाता चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे जा सकते हैं। तीसरा विकल्प राजेन्द्र चौक की तरफ से सुजाता चौक मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर के रास्ते रेडिसन ब्लू होकर जा सकते हैं। बता दें कि पुराने फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने आवागमम रोकने का निर्णय लिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT