logo

बांस घाट से लेकर जेपी गंगा पथ तक एलिवेटेड होगी सड़क, सीएम ने दिए कार्य में तेजी के निर्देश

nitish16.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पटना के मंदिरी नाले पर बन रहे दो लेन के संपर्क पथ का बांस घाट से लेकर जेपी गंगा पथ तक का हिस्सा अब एलिवेटेड होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण संपर्क पथ के निर्माण कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को इसे तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान बिहार कला महाविद्यालय के पास पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उसके बाद बांसघाट स्थित काली मंदिर एवं आयकर गोलंबर के पास भी निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को इस प्रोजेक्ट की प्रगति और अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मंदिरी नाले पर यह दो लेन का संपर्क पथ नेहरू पथ से जेपी गंगा पथ तक होगा। इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से लेकर जेपी गंगा पथ तक सड़क एलिवेटेड होगी।
सौंदर्यीकरण और सुविधाओं का ध्यान
इस संपर्क पथ के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट्स और लैंडस्केपिंग का काम किया जाएगा। इसके अलावा, साफ-सफाई के लिए दो रैम्प और तीन डिसील्टिंग चैम्बर का निर्माण भी प्रस्तावित है। जल निकासी की व्यवस्था के लिए चार स्यूलिस गेट भी लगाए जाएंगे।
नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन और दो लेन का संपर्क पथ बनेगा, जिसमें सर्विस रोड, नाला और यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान भी किया गया है।
जाम से मिलेगी निजात, क्षेत्र का होगा विकास
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि इस संपर्क पथ के निर्माण से आवागमन में सुगमता आएगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इस इलाके का और भी बेहतर विकास होगा।
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डीएम चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर और एसएसपी अवकाश कुमार भी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और विकास कार्यों को लेकर आभार प्रकट किया।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARBRIDGECMNITISHCMNEWS