logo

खूंटी : आरजेडी की जांच कमेटी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा-दोषी पुलिस पर हो सख्त कार्रवाई

SAMARTHAN3.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

राष्ट्रीय जनता दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को खूंटी जिला के तोरपा में पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। इस दौरान ग्रामीण और पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस की बर्बरता के कारण निजामुद्दीन की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस कुछ जांच करने के लिए निजामुद्दीन के घर गई थी और तीन दरवाजा को तोड़ कर पुलिस उनके घर के अंदर घुस गई। लेकिन, जांच के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण डर से निजामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि, जांच के बाद पुलिस को उसके घर से कुछ भी हासिल नहीं हुआ। वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि निजामुद्दीन की मौत का पूर्ण जवाबदेही पुलिस की है। वहीं आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव द्वारा बनाई गई जांच कमिटी गांव पहुंची है। जिसमें जांच कमेटी के संयोजक प्रदेश के उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में दीपक नाथ शाहदेव ,रामप्रवेश यादव सुनील मेहता, शहजादा खान , नरेश यादव,रंजित यादव शामिल हैं। वहीं जांच कमेटी ने कहा कि दोषी पुलिस पर कठोर कर्रवाई होनी चाहिए और सरकार मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दें। वहीं उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भी यथा शीघ्र सौंप दी जायेगी।