logo

लातेहार में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप

LATEHAR0006.jpg

लातेहार

ज़मीन के म्यूटेशन के एवज में रिश्वत की मांग करना एक राजस्व कर्मचारी को महंगा पड़ गया। पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को लातेहार अंचल कार्यालय के समीप 10 हजार रुपए घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम को इस मामले में एक अन्य राजस्व कर्मचारी पर भी संदेह हुआ, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ACB को लातेहार के एक नागरिक द्वारा शिकायत दी गई थी कि एक राजस्व कर्मचारी ज़मीन का म्यूटेशन कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच करने के बाद आरोप की पुष्टि हुई, जिसके बाद ACB ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
सूचक को पूर्व निर्धारित योजना के तहत पैसे देकर आरोपी के पास भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे धर दबोचा। इसी दौरान एक अन्य राजस्व कर्मी भी वहां मौजूद था, जिसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने जानकारी दी कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी, ग्रामीण बने गवाह
ACB की इस कार्रवाई के समय कार्यालय परिसर में ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी। टीम ने बिल्कुल आम नागरिकों की तरह परिसर में रहकर निगरानी की और जैसे ही रिश्वत लेते पकड़ा गया, परिसर में हलचल मच गई।
इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। आरोपी कर्मचारियों की तलाशी ली गई और फिर ACB की टीम दोनों को अपने साथ पलामू ले गई।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest