रांची:
रिम्स (RIMS) में तृतीय श्रेणी के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति होने वाली है। 1 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 2 दिसंबर शुल्क भुगतान कर पाएंगे। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम 5 दिसंबर है। 7 से 8 दिसंबर की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर बाकी त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं। एसटी-एससी के लिए 50 रुपए और सामान्य के लिए 100 रुपए का शुल्क देना है।
इन पदों पर कर सकेंगे आवेदन
बैकलॉग की भर्ती और नियमित भर्ती दोनों कैटेगरी के लोग आवेदन कर सकेंगे। लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, वेंटिलेटर, डेंटल, मैकेनिक, चालक के पदों पर भर्ती होने वाली है। अधिक जानकारी के लिए इस www.jssc.nic.in की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं। इससे पहले इसी साल अप्रैल के महीने में रिम्स में प्रोफेसर्स की वैकेंसी निकाली गयी थी।