द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 29 नवंबर की रात की है। पीड़िता अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ मिट्टी के घर में सो रही थी। रात करीब ढाई बजे आरोपी ने बांस का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन दूसरे कमरे में सो रहे उसके जेठ और गोतनी ने समय पर आकर आरोपी को पकड़ लिया। घरवालों ने आरोपी को रातभर बांधकर रखा और अगले दिन गांव के अगुवा (मांझी हड़ाम) के पास ले गए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष हेम्ब्रम बताया, जो दारू थाना क्षेत्र के आकाकुम्बा परतंगा गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई, लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद महिला अपने जेठ, गोतनी और ग्रामीणों के साथ आरोपी को थाने लेकर गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संतोष हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।