द फॉलोअप डेस्कः
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा और 3500 जवानों की तैनाती की गई है। संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है। शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संबंधित थाना के थानेदारों को ड्रोन से मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। डोरंडा, मेन रोड, कांके, नगड़ी, रातू, पिठौरिया, बुढ़मू, मांडर और बरियातू सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने 25 से ज्यादा प्वाइंट चिह्नित किए हैं, जहां तैनात जवानों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।