logo

Ranchi : वीडियो वायरल होने के बाद रांची पुलिस अलर्ट पर, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

रांची_पुलिस.jpg

रांचीः 
रांची में गुरुवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकस हो गई है। इसको देखते हुए अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ढाई हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हिंदपीढ़ी में एक वीडियो वायरल किया गया था और लोगों से जुमे की नमाज के दिन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही रांची पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।


10 जून की घटना दोहराई ना जाए 
शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इस मामले में हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, डेली मार्केट, कोतवाली और डोरंडा थाना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि 10 जून को नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद रांची में जबरदस्त हिंसा से हुई थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। उस दिन झड़प के दौरान दो युवकों की जान भी चली गई थी। इस बीच हैदराबाद में भाजपा विधायक के बयान के बाद फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।