logo

Jharkhand : रांची पुलिस ने 4 PLFI उग्रवादी को दबोचा, नूडल्स फैक्ट्री के मालिक से मांगी थी 2 दो करोड़ 

HJHJHJHJ.jpg

रांचीः 
नूडल्स फैक्ट्री के संचालक को धमकी देकर 2 करोड़ी की लेवी मांगने वाले 4 अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची SSP कौशल किशोर के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया। तुपुदाना ओपी क्षेत्र के इंस्लारी एरिया स्थित नू़डल्स फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से पीएफआई के राजेश गोप के नाम से फैक्ट्री के अंदर पर्ची डालकर कंपनी को उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही कारोबारी के मोबाइल नंबर पर फोन करके रंगदारी भी मांगी गई थी जिसके बाद तुपुदना थाना में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी मीरा सिंह ने कार्रवाई शुरू की।

 

ये हुए गिरफ्तार 
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिव शंकर केसरी, तस्लीम अंसारी, मंजूर अंसारी, मंजूर आलम शामिल हैं। इनके पास से 3 स्मार्टफोन, दो कीपैड मोबाइल, एक डिजायर गाड़ी, एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल और पीएलएफआई का चंदा रसीद बरामद किया गया है। हटिया डीएसपी राजा मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ था। इन उग्रवादियों को रिंगरोड के पास नयासराय से पकड़ा गया है। कुछ दिन पहले व्यवसायी पवन सिंह के मोबाइल में कॉल कर दो करोड़ की लेवी मांगी गयी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा गया था। जिसके बाद पवन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।