logo

रांची DIG, ग्रामीण SP व पासपोर्ट अधिकारी ने वेरीफिकेशन से जुड़ी जानकारी साझा की 

birthare.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने संयुक्त रूप से सभी पुलिसकर्मियों को पासपोर्ट वेरीफिकेशन की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन में किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है। दरअसल आजकल बृहद रूप से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले सामने आते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों के बीच यह जानकारी साझा की गई है। पुलिसकर्मियों को बताया गया है कि जब वह पासपोर्ट की वेरीफिकेशन करते हैं तो उनको किन बातों का ध्यान रखना होता है ताकि कोई अपराधी धुर्तबाजी कर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल ना कर सके। कई बार अपराधी किस्म के लोग फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर फरार हो जाते हैं, कई बार किसी बड़े काम को करने के लिए भी फर्जी पासपोर्ट को दस्तावेज के रूप में जमा कर देते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि सावधानी बरती जाए।