logo

रांची : सड़क निर्माण कार्य में लगी वाहनों को अपराधियों ने फूंका, गार्ड के साथ भी की मारपीट

AAG4.jpg

द फॉलोअप डेस्क

इटकी के गड़गांव पुल के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आग लगा दी। जिसके वजह से गाड़ियां धू-धूकर जल गई। बताया जा रहा है की आग लगाने से पूर्व अपराधियों ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की। जिसके बाद उनके मोबाइल फोन छीन कर मौके पर से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सभी गाड़ियां आरकेडी कंस्ट्रक्शन कंपनी की थी। जिसे अपराधियों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने मौके पर मौजूद दो गाड़ियों में आग लगाने का प्रयास किया था। लेकिन, इस अगलगी में एक रोलर ही जला है। बता दें कि कंपनी रांची गुमला मुख्य मार्ग NH-23 के चौड़ीकरण निर्मान का काम कर रही है। घटना इटकी थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: RIMS के ईमेरजेंसी वार्ड में आज से बढ़ा 20 बेड, गंभीर मरीजों का तुरंत होगा इलाज

अपराधी पेट्रोल लेकर आए थे

जानकारी के मुताबिक दो अपराधी शुक्रवार की देर रात अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे। विवेकानंद स्कूल के पास खड़ी कंपनी की दो गाड़ियां थी। जिसमें एक रोड रोलर और दूसरा पोपलेन था। अपराधियों ने दोनों गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके बाद रोड रोलर धू धूकर जलने लगा। लेकिन, पेपलेन में आग नहीं लग पाई। इस दौरान अपाधियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने के साथ साथ हथियार दिखा कर उनके मोबाइल फोन छीन कर मौके पर से भाग गए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT