logo

रांची : RIMS के ईमेरजेंसी वार्ड में आज से बढ़ा 20 बेड, गंभीर मरीजों का तुरंत होगा इलाज

RIMS-Ranchi-Sarkari-Jobs-India-2022.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रिम्स मे गंभीर मरीजों की ईलाज को लेकर रिम्स प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रिम्स में 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड तैयार किया गया है जहां गंभीर मरीजों का तुरंत इलाज होगा। रिम्स प्रशासन ने आज से ये काम शुरु कर दिया है। इस सिलसिले में रिम्स अधीक्षक डॉक्टर हरेंद्र बेरवा ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी मरीज रिम्स आते हैं ऐसे में बेड कम होने पर मरीजों को बेड नहीं मिल पाता था। ये सुविधा हो जाने से झारखंड के विभिन्न जिलों सेआने वाले मरीजों को राहत मिलेगी।

 ये भी पढ़ेंरिम्स के MBBS छात्रों पर गुंडागर्दी का आरोप, वीडियो वायरल

ओपीडी में मरीज की संख्या बढ़ी

बता दें की झारखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों में ही ठंड, बुखार, सर्दी-खांसी आदि बीमारियों के 80 से अधिक मरीज रिम्स में भर्ती हो चुके हैं। जबकि ओपीडी में मेडिसिन विभाग में रोजाना 150 से 200 मरीजों की संख्या देखी जा रही है। 10 फीसद से अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्हें अगले दिन बुलाया जा रहा है। मेडीसीन विभाग के यूनिट इंचार्ज ने बताया कि वर्तमान में मौसम परिवर्तन से सबसे अधिक परेशानी वृद्ध और बच्चो में देखने को मिल रही है। 12 साल तक के बच्चे और 55 से 65 तक के बुजुर्गों में मौसम में नमी के कारण सर्दी-बुखार के लक्षण दिख रहे हैं। करीब 60 फीसद मरीज को परामर्श देने के बाद छोड़ा जा रहा है, जबकि 40 फीसद मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT