logo

रांची–मधुपुर–रांची एक्सप्रेस अब आसनसोल–हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा

train30.jpg

 

द फॉलोअप डेस्क:


रेल मंत्रालय की तरफ से रांची–मधुपुर–रांची एक्सप्रेस का नया नामकरण किया गाय है। साथ ही इस ट्रेन की रिवर्स टाइमिंग और विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। अब से इसे आसनसोल–हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेगी। ट्रेन का ठहराव चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, महेशमुंडा, न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, नवाडीह, महेशपुर, कोडरमा, बरही, हज़ारीबाग़ टाउन, बरकाकाना, मेसरा, टाटीसिलवाई और रांची में होगा।

 


12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस की नियमित सेवा13 मार्च से शुरू होगी। ट्रेन हटिया से 3:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन11:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वहीं आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस 14 मार्च को आसनसोल से 04:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2:00 बजे हटिया पहुंचेगी।