रामगढ़ः
रामगढ़ एसपी पर अवैध कारोबार संचालित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत डीजीपी मुख्य सचिव से भी की गई है। यह आरोप अधिवक्ता राम सुभाग सिंह ने लगाए हैं। उनका आरोप है कि एसपी प्रभात कुमार कोयला और बालू के अवैध कारोबार कर रहे है। मनी लॉड्रिंग मामले में जिस प्रेम प्रकाश से ईडी पूछताछ कर रही है उन्हीं के इशारे पर एसपी यह अवैध कारोबार कर रहे हैं।
कारोबार में डीएमओ भी शामिल
आरोप है कि एसपी प्रभात कुमार ने राजेश राम नाम के शख्स को इस अवैध कारोबार से होने वाले मुनाफे को वसूलने के लिए रखा है। इस कारोबार में डीएमओ भी शामिल हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश ने हीं एसपी प्रभात कुमार और रामगढ़ के डीएमओ की
रामगढ़ में पोस्टिंग करायी है।
प्रेम प्रकाश बचा रहे एसपी को
आरोप है कि रामचंद्र रुंगटा और आलोक रुंगटा भी एसपी प्रभात कुमार के साथ कोयले के अवैध कारोबार में शामिल हैं। एक सनीनियर आईएएस का भी नाम है। कोयले में तारकोल मिलाकर कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है। प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल की वजह से एसपी पर कार्रवाई नहीं होती। इन्हीं के संरक्षण की वजह से साईआईडी की रिपोर्ट पर एफआईआर भी दर्ज नहीं की गयी।